दिए गए गरीब सवर्णो को आरक्षण हवा में

0
393
ews


नही बन रहा ईडब्लूएस प्रमाण
सैकड़ो युवको ने शुक्रवार को ईडब्लूएस प्रमाण के लिए मुशहरी अंचल कार्यालय में हंगामा कर दिया, सीओ के पास कई युवक फाॅर्म लेकर गए, लेकिन सीओ ने फाॅर्म पे दस्तखत करने से इंकार कर दिया। इस सबंध में पूछने पर सीओ ने बताया कि उन्हें सरकार ने यह प्रमाण निर्गत करने के लिए अभी तक अधिकृत नही किया है, तो यहा सवाल उठता है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णो को दिए गए 10 फिसद आरक्षण का क्या हश्र होगा! कहा जाता है कि चुनाव की घोषणा से पूर्व केंद्र सरकार ने मंत्रीपरिषद की बैठक में आर्थिक रुप से गरीबो सवर्णो को नौकरी में 10 फिसद आरक्षण देने की तो मंजूरी दे दी है, कंेंद्र सरकार ने फैसले के बाद इस संबध में अधिसुचना भी जारी कर दी है, इसके आलोक में बिहार सरकार ने भी आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी है, लेकिन उक्त प्रमाण निर्गत के लिए अभी तक किसी को अधिकृत नही किया गया है, मुशहरी अंचल में मौजूद कई युवको ने बताया कि केंद्र सरकार ने नौकरी के लिए जो विज्ञापन दिए है, उसमें आवेदन देने के लिए अंतिम डेड 31 मार्च दिए गए है, लेकिन अभी तक उक्त प्रमाण बनाने के लिए अंचलो का चक्कर काट रहे है, अगर यह सिलसिला जारी रहा तो लाखो युवक आवेदन भरने से दूर हो जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here