झारखंड से लाल सेना का होगा सफाया

0
406
jharkhand-cm

बाले वहा के सीएम रघुवर दास
झारखंड में लाल सेना के आतंक चरम पर है, फिर शुक्रवार को सरायकेला में नक्सली हमले में 5 जवान शहिद हो गए, शहिदो में एक जवान गोर्वधन पासवान बिहार के भोजपुर का है, झारखंड के सीएम रघुवर दास ने इस नक्सली हमले को चुनौती के रुप में लिया है और उन्होंने नए डीजीपी कमल नयन चैबे को तत्काल नक्सलियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिए, सीएम के निर्देश पर वहा के नए पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक की और अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिए। डीजीपी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को झारखंड से नक्सलियों के सफाया के लिए कई प्लान भी दिए है, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा, इस हमले को सरकार ने चुनौती के रुप में लिया है, लाल सेना को झारखंड छोड़कर जाना पड़ेगा, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। 5 जवानो की शहादत कभी बेकार नही जाएगी। नक्सली पताल में भी छिपे होंगे तो बचेंगे नही।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here