पुलिस ने निजी भूमि को घोषित किए सार्वजनिक

0
529
bihar-police

एसडीओ को दिए रिपोर्ट में छिपाए तथ्य
जमीन का केवला किसी और के नाम से है, लेकिन मीठनपुरा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को एसडीओ कोर्ट में दिए रिपोर्ट में उसे सार्वजनिक घोषित कर दिया, यह मामला खादी भंडार रोड के वार्ड 46 का है, हैरत की बात तो यह है कि सिटी एसपी नीरज सिंह ने शुक्रवार को वहा के थानेदार को मोबाईल पर आदेश दिए कि मामले की पड़ताल कर विवादित भूमि पर धारा 144 की कार्रवाई करे, थानेदार को यह भी पता नही था कि इस मामले को कौन देख रहा है, आवेदक को दूरभाष कर बुलवाया गया और थानेदार ने आईओ से केस के सबंध में पूछा तो आई ने बताया कि रिपोर्ट एसडीओ कोर्ट में दे दी गयी है। यहा सवाल उठता है कि आईओ को रिपोर्ट देने में इतना हड़बड़ाहट क्यो हो गयी। कहा जाता है कि अजाद नगर में जितने मकान बने है, किसी के दस्तावेज में रोड की भूमि का जिक्र नही है, सिर्फ एक दस्तावेज में रोड का जिक्र किया गया है, तो यहा सवाल यह भी उठता है कि आईओ ने उनलोगो से क्यो नही पूछताछ की जिनके दस्तावेजो में रोड नही छोड़े गए है, यह एक गंभीर सवाल है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here