पीएम मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता

0
349
modii

राष्टपति ने की 16 वीं लोकसभा भंग
संसद के केंद्रीय भवन में शनिवार को भाजपा और एनडीए की संयुक्त बैठक हुई, बैठक में भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित साह ने पहले भाजपा संसदीय दल ने नेता के रुप में पीएम नरेन्द्र मोदी का प्रस्ताव दिया, जिसे भाजपा के दो पूर्व अध्यक्षों राजनाथ सिंह और नीतीन गडगरी ने समर्थन किया। इस दौरान संसद हाॅल मोदी-मोदी के नारे गुंजने लगे। इस मौके पर हाॅल में भाजपा के दो वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे, भाजपा संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नए सत्र के लिए मोदी को एनडीए का नेता चुना गया, यह प्रस्ताव पंजाब के पूर्व सीएम और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल लाए, जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और तमिलनाडू के सीएम ने की। हाॅल नए और जितकर आए पुराने सदस्यों से खचाखच भरे थे। भाजपा सूत्रो की माने तो पीएम रात आठ बजे राष्टपति से भेंट करेंगे और नए सरकार गठन के लिए दावा पेश करेंगे। 30 को होगा शपथ ग्रहण समारोह।
पीएम 27 को जाएंगे मां का आशीर्वाद लेने
शपथ लेने से पूर्व देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 27 को मां से आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। 2014 में भी उन्होंने देश की कुर्सी संभालने से पूर्व मां से आशीर्वाद लेने गए थे। पीएम मां से मिलने के बाद सीधे वहा से पहले अपने कार्यालय खानपुर जाएंगे और फिर अहमदाबाद में अंबेडक की विशाल मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here