काशी से पीएम मोदी ने दाखिल किए नमांकन

0
349
pmmodi

शामिल हुए कई बड़े चेहरे
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को काफिले के साथ दिन 12 बजे बनारस के जिला निर्वाची अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और काशी से चुनाव लड़ने को नमांकन दाखिल किए। इसके पहले पीएम वहा के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर गए, वहा से पूर्जा-अर्जना करने के बाद काल भैरव मंदिर गए, उनके नमांकन में उतर प्रदेश के सीएम यागी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी, राम विलास पासवान, अनुप्रिया पटेल, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए, पीएम मोदी भैरव मंदिर से निकलने के बाद 5 किलो मीटर पैदल चले और दिन के 12 बजे पहुंचे वहा डीएम के पास। पीएम मोदी के साथ चल रहे लोगो ने बताया कि काल भैरव काशी कोतवाल के नाम से है मशहुर और वे शहर के लोगो का रक्षक है। पीएम को देखने के लिए काशी के सड़को पर भीड़ उमड़ पड़ी थी, पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते बढ़ते चले जा रहे थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here