पीएम मोदी ने मंत्रियों का बांटा विभाग

0
366
moddd

अमित शाह हुए गृह मंत्री
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शक्रवार को शपथ लिए मंत्रियों के विभाग आवंटित कर दिए है, पूर्व मंत्रीमंडल में राजनाथ सिंह गृह मंत्री बनाए गए थे, उनके विभागो में बदलाव कर दिया गया है, उन्हें देश का रक्षा मंत्री बनाया गया है, मोदी मंत्रीमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री अमित शाह को गृह मंत्रालय का भार सौपा गया है, पूर्व में रक्षा मंत्री रहे निर्मला सीतारमण को वित मंत्री का प्रभार दिया गया है, बेगुसराय हाॅट सीट से जिते गिरिराज सिंह को मत्स्य व पशुपालन, रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री बनाए गए है, नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि, नितिन गडगरी सड़क परिवहन, स्मृति ईरानी महिला बाल विकास, राम विलास पासवान उपभोक्ता मामले, धमेन्द्र प्रधान पेटोलियम, मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक कल्याण, सदानंद गौरा रसायण, प्रहलाद पटेल पर्यटन, पीयूष गोयल रेल, और बाणिज्य, अर्जून मुंडा आदिवासी मामले, किरेन रिजुजा युवा मामले, निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास, प्रकाश जावेडकर सूचना और प्रशारण और बी विजय शंकर विदेश मंत्री बनाए गए है, राज्य मंत्रियों में बीके सिंह सड़क परिवहन और अश्वनी चैबे स्वास्थ मंत्री बनाए गए है। शपथ लिए कुल 57 मंत्रियों के विभाग आवंटित कर दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here