रुझान से तो एनडीए का बल्ले-बल्ले

0
368
basketball-arena-3d
The imaginary basketball arena is modelled and rendered.

इंका का तो खिसका जमीन
सातवे चरण चुनाव का अंतिम दौर रविवार को खत्म हो गए, चुनाव खत्म होने के जारी किए कई सर्वे में जो चुनाव का रुझान दिए है, उसमें एनडीए का तो बल्ले-बल्ले है, कुल 542 सीटो का रुझान दिए गए है, जिसमें एनडीए को 336 सीटे मिल रही है और यूपीए के खाते में सिर्फ 82 सीटे जा रही है, हालांकि यह अभी हुए चुनाव का रुझान है, अंतिम परिणाम तो 23 को आना है, अन्य के खाते में 124 सीटे जा रही है, कांग्रेस ने तीन महीने पहले मध्यप्रदेश, छतिसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनायी है, लेकिन भाजपा वहा भी कांग्रेस को पटकनी दे दी है, मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सिटे है, जिसमें भाजपा के खाते में 28 सीटे जा रही है, रुझान के अनुसार बिहार में भी एनडीए 38 सीटे जीत रही है, सिर्फ एक सीट राजद के खाते में जा रही है, गुजरात में भी एनडीए ने अच्छा प्रर्दशन किया है, वहा कुल 26 सीटे है, जिसमें 25 से 26 सीटे एनडीए के खाते में जा रही है, जम्मु-काश्मीर में भी बिजेपी 2 से तीन सीटे हासिल कर रही है, वहा पीडीपी का खाता नही खुलने जा रहा है, हालांकि रुझान में एनसी को एक सीटे मिलते दिखाया गया है, दिल्ली में सात सीटे है, जिसमें भाजपा 6 से 7 सीटे जितने जा रही है, दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी का खाता भी नही खुलने जा रहा है, हालांकि रुझान में कांग्रेस को एक सीट मिलते दिखाया गया है, उतर प्रदेश में भी एनडीए 70 सीटे जितने जा रही है, वहा तो कांग्रेस का हाल सबसे बुरा है, राजस्थान और छतिसगढ़ में कांगेस की सरकार है, लेकिन कांग्रेस दोनो क्षेत्र में हा रही है, राजस्थान में एनडीए 23 से 25 सीटे तो छतिसगढ़ में 7 से 8 सीटे जितने जा रही है, रुझान के अनुसार कांग्रेस मध्यप्रदेश में तो जीरो पर आउट होने जा रही है, आंध्र प्रदेश में तो चंद्र बाबू नायडू का हाल खास्ता हो गए, चुनाव में उनके विरोध में उतरे जगन मोहन रेड्डी 18 सीटे जितने जा रहे है, गोव के दोनो सीटे बिजेपी के खाते में जाते दिखाया गया है। रुझान में बिजेपी का तेलगंना, हरियाणा, कर्नाटक महराष्ट और केरल में बल्ले-बल्ले बताया गया है। चुनाव में कांग्रेस की स्थिति सिर्फ पंजाब में बेहतर बताया गया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here