श्रवणी मेले में सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम

0
680

श्रवणी मेले में सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम

मुजफ्फरपुर। श्रावणी मेले का चंद दिन रह गए है, दो दिनो के बाद कांवरिया गंगाजल के लिए पहलेजा जाने लगेंगे। पहली सोमवारी 30 को है, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने मंगलवार को प्रमंडीय सभागार में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बैठक में आए सारण, मुजपफरपुर और हाजीपुर के अधिकारियों को कई आदेश दिए, आयुक्त ने बैठक में पहलेजा धाट और गरीब नाथ मंदिर के चारो ओर सुरक्षा का कड़े इंतजाम करने का आदेश दिए, साथ ही आयुक्त ने खास कर वैशाली और डीएम को संवेदनशल घाटो की धेराबंदी करने के लिए कई आदेश दिए। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान धाटो पर उठे सवाल को लेकर अधिकारियों को सभी धाटो पे तत्काल नाव और गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिए, आयुक्त ने अधिकारियों को यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने को कहा है, आयुक्त ने तैयारी को लेकर सारण डीएम से कई सवाल किए, आयुक्त ने वहा के डीएम को पहलेजा से जल उठाने के बाद कावरियाॅ जिस राह से गुजरते है, वहा प्रकाश, पुलिस, मेडिकल कैम्प, और मोबाईल मेडिकल टीम की व्यवस्था मेला शुरु होने से पूर्व कर लेने का आदेश दिए। सारण में हरिहर नाथ मंदीर है, आयुक्त ने वहा के डीएम को मंदिर के पास जल औरं शौचालय की व्यवस्था तत्काल करने का आदेश दिए है, बैठक में आए वैशाली के कई अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि श्रावणी मेले की तैयारी हो गयी है, मेले को लेकर यातायात के लिए कई व्यवस्था दिए गए है, शनिवार, रविवार और सोमवार को भाड़ी गाड़ियो का परिचालन लालगंज होकर तथा हल्की गाड़ियो के लिए महुआ रूट तय कर दी गयी है, यह सुनने के बाद आयुक्त ने बैठक में आए अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी हालत में श्रद्धालुओ के भीड़ में वाहनों का आवागमन नही होना चाहिए, साथ ही आयुक्त ने अधिकारियों से यह भी कहा कि आमजन को चलने में कोई कष्ट न हो इसका ख्याल रखना है। आयुक्त ने मुजफ्फरपुर डीएम को भी श्रावणी मेले को लेकर कई आदेश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों को मेला शुरु होने से पूर्व जर्जर सभी विद्युत तारों को दुरुस्त कराने का भी आदेश दिए। बैठक में तिरहुत के डीआईजी ने अधिकारियों से कहा कि रुट बदलने के सवाल पर स्थानीय लोगो से भी विचार विमर्श करना आवश्यक हैै। डीआईजी ने बैठक में आए पुलिस अधीक्षको को भी कई आदेश दिए। डीएम मुजफ्फरपुर ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को श्रावणी मेला को लेकर शहर के सभी विद्यालयो को बंद रखा जाएगा। यह आदेश डीईओ को दे दिए गए है, डीएम ने बताया कि निगम अधिकारियों को सभी ठहराव स्थलो और मंदिर के पास 24 घंटा सफाई कराने का आदेश दिए गए है, पाॅच ठहराव स्थलो पे रविवार के संध्या से सोमवार के सुवह तक भक्ति भजन का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने बताया कि मेला के उद्घाटन के दिन मेला से संबंधित जानकारी के लिए एप लाॅन्च किया जायेगा। जो मेले से सबंधित सभी जानकारियां देगी। सुरक्षा के मध्येनजर मंदीर और शहर के कावरिया पथो पे नियंत्रण कक्ष तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाए जा रहे है। ठहराव स्थलों पर शिक्षकों को लगाया गया हैं जो भक्तो को सही जानकारी देंगे। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त कर रहे थे, बैठक में प्रधान पुजारी, बाबा गरीब नाथ मंदीर, हरिहरनाथ मंदीर व्यवस्था समिति के सदस्य कृष्णा महतो ने स्थानीय समस्या को विस्तार से प्रशासन को बतलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here