अहियापुर में आलू व्यापारी भी लूटे गए
मुजफ्फरपुर में लूटेरो का हौसले बुंलद है, लूटेरो ने दो दिन पहले भी एक फाईनेंस कर्मी पर हमला कर 61 हजार लूट लिया था, अभी उक्त घटना पर धुल की परते जम भी नही पायी थी, कि गुरुवार को तीन वाईक पर आए अपराधियों ने सरैया थाना के बतरौलिया के पास दो सीएसपी संचालको पर हमला बोल 5 लाख रुपए लूट कर चंपत हो गए, आए अपराधियों की संख्या 6 बताया जा रहा है और सभी हथियार से लैश थे, अपराधीं वहा तीन सीएसपी को लूटने आए थे, लेकिन उसमें एक बाल-बाल बच गए, मौके पर सरैया पुलिस पहुंच चुकी है, उक्त लूटकांड की जांच चल रही है, इससे पहले लूटेरो ने गुरुवार को दिन दहाड़े अहियापुर में एक आलू व्यवसायी पर हमला कर 3 लाख लूट कर चंपत हो गए, सभी हमलावर हथियार से लैश थे, अहियापुर मामले की जांच में जुटी है।