कुख्यात डाॅन अनील ओझा को उम्र कैद

0
446
anil-ojha

अन्य 5 को मिले आजीवन सजा
मुजफ्फरपुर अदालत के जज ने गुरुवार को बहुचर्चित शमीम हत्याकंड के मुख्य आरोपी डाॅन अनिल ओझा और उनके एक खास दोस्त राज कुमार को उम्र कैद की सजा दे दी है, अन्य पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिए गए है, साथ ही कोर्ट ने सभी को 10 हजार जुर्माना के भी सजा सुनायी है, कहा जाता है कि शमीम और अनील एक अच्छे दोस्त थे, दोनो विश्विद्यालय का ठेका लेते थे, ठेके के दौरान दोनो में अनबन हो गयी और अंजाम मौत के रुप में सामने आए, शहर और विश्वविद्यालय में शमीम के हत्या के बाद कई दिनो तक अनील के गिरपफतारी की मांग को लेकर लोग सड़को पर उतरे, लेकिन हत्या के बाद अनील अंडरग्राउंड हो गया। सालो तक उसे धर दबोचने के लिए पुलिस हाथ पांव मारते रह गयी, लेकिन वह पकड़ा नही गया। एक साल के बाद पुलिस को अचानक खबड़ा के पास अनिल हाथ लग गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here