जेडीयू 4 राज्यो में अकेले लड़ेंगी चुनाव

0
331
nitishkumar

कार्यकारणी में लिए गए कई फेैसले
सीएम के आवास पर रविवार को संपन्न हुई जेडीयू के कार्यकारणी की बैठक में कई अह्म फैसले लिए गए, बैठक में जेडीयू चार राज्यों यथा झारखंड, जम्मू कश्मीर और हरियाणा समेत एक और राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया, जेडीयू झारखंड के अधिकांश सीटो पर प्रत्याशी देगी। दल के अधिकांश पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो गए है, लेकिन सभी कार्यपालक पदाधिकारी के रुप में काम करते रहेगे। बैठक की अध्यक्षता दल के राष्टीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे थे। बैठक के खत्म होने के बाद जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि, जेडीयू का गठबंधन सिर्फ बिहार में है, जो हवा में तीर चला रहे है, वे चलाते रहे, एनडीए एक है, पलटू राम के सवाल पर उन्होंने कहा, चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन की हालत ठीक नही है, महागठबंधन में जो भी है, सभी पलटू राम है। जेडीयू की चाहत है विधान सभा चुनाव में टीएमसी बुरी तरह से हारे। पीके के सवाल पर उन्होंने कहा, प्रशांत किशोर जगमोहन रेड्डी के लिए काम किए तो किसी ने कोई सवाल नही उठाया। पीके के कंपनी से जेडीयू का कोई रिश्ता नही है, कंपनी के काम से वे किससे मिलते है, इस सवाल का जबाब वे ही दे सकते है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here