इंका नेता मो0 कौकव काराकर से लड़ेंगे चुनाव

0
443
muhammad

महागठबंधन में पेश किया दावा
महागठबंधन में सीटो का फंसे पेंच अभी तक नही सुलझे है, काराकर लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार आरएलएसपी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा घोषित किए गए है, लेकिन प्रदेश इंका के कार्यकारी अध्यक्ष मो0 कोकव कादरी ने उस सीट पे दावा पेश कर महागठबंधन की मुश्किले बढ़ा दी है, हालांकि दिल्ली में इस मामले को लेकर बुधवार की शाम इंका कार्यसमिति की बैठक होगी।

INAD1

इंका के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया उनका दल दरभंगा से र्किती को चुनाव मैदान में उतारना चाह रहा है, लेकिन राजद ने उस सीट पे अड़ंगा लगा दिया है, इसके अलावे कांग्रेस नालंदा, और ओरंगावाद सीट भी चाह रही है, लेकिन दोनो सीटो पे भी पेंच फंसे हुए है, इंका के खाते में आए नो सीटो में अभी तक 6 सीटे ही तय हो सकी है, नालंदा सीट हम को दे दिया गया है, वही इंका के कार्यकारी अध्यक्ष मो0 कौकव ने कहा कि इंका को काराकर सीट नही मिली तो महागठबंधन भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here