महागठबंधन में फुट, महाचंद्र का इस्तीफा

0
727
mahachandra

राजद नेता अली का तेवर भी कड़ा
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को महागठबंधन के सीटो का एलान तो कर दिया है, लेकिन गठबंधन के दो नेता हम के कदावर नेता महाचंद्र सिंह और राजद के पूर्व सांसद अली अकबर फातमी ने इस टिकट बंटवारे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, दोनो नेता अली फातमी और महाचंद्र सिंह का आरोप समान है, महाचंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना था, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उन्हें अश्वस्त किया था, चुनाव लड़ने के लिए उन्हें महराजगंज सीट दिया जाएगा, लेकिन एन वख्त पर पत्ता काट दिया गया, श्री सिंह ने कहा कि वे इसके खिलाफ दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, वही दूसरी ओर राजद के कदावर नेता पूर्व सांसद अली अकबर कहते है कि वे दरभंगा और मधुबनी सीटो पे दावा पेश किया था, तेजस्वी ने कहा था कि मधुबनी से चुनाव लड़े, लेकिन दोनो सीटे किसी और को दिया गया, चुनाव में राजद को इस हरकत के खिलाफ भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here