रुझान में बिहार में महागठबंधन फेल

0
338
bjp-ss

यूपी में एनडीए 57 तो गठबंधन 20
चुनाव परिणाम के रुझान से केंद्र में फिर भारी बहुमत से एनडीए का सरकार बनना तय। बिहार, महराष्ट, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी एनडीए आगे है, बिहार में तो महागठबंधन लगभग सुफरा हो गए है, उतराखंड में तो कांग्रेस और बीएसपी जीरो पर चल रहे है, रुझान में उतराखंड में सभी 5 सीटे बिजेपी के खाते में जा रहा है, मध्यपदेश में इंका की सरकार है, वहा भी कांग्रेस को 29 सीटो में सिर्फ एक सीटे मिल रही है, वही 28 सीटो पर भाजपा आगे चल रही है, बिहार के 40 सीटो में एनडीए 38 सीटो पे आगे है, और रुझान में सिर्फ दो सीटे महागठबंधन को मिल रहे है, पश्चिम बंगाल में कुल 42 सीटे है, रुझान में टीएमसी 25 तो एनडीए को 16 सीटे मिल रही है, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर बढ़त है, रुझान में महाराष्ट और बिहार में तो कांग्रेस का सुफरा साफ हो गए है, 48 सीटो में एनडीए को 44 तो यूपीए को 4 सीटे पर बढ़त बनी हुई है, उतरप्रदेश में तो एनडीए का बल्ले-बल्ले है, उतर प्रदेश में एनडीए 55 सीटो पे आगे है तो महागठबंधन 23 सीटों पर। वही कांग्रेस 2 सीटो पे आगे है, अभी तक 542 के रुझान आए है, जिसमें एनडीए को 332, यूपीए को 102 और अन्य 108 सीटो पे बढ़त है। झारखंड में भी एनडीए का बल्ले-बल्ले है। झारखंड के 14 में से 11 सीटो पर एनडीए का बढ़त है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here