बिहार में तो चाहत थी 40 सीटो का

0
689
madan

बोले इंका सांसद अखिलेश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सदाकत आश्रम में संयुक्त रुप पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तो चुनाव लड़ने की चाहत 40 सीटो पे थी, लेकिन समझौते के बाद ऐसा नही हो सका। पत्रकारों के सवाल पर दरभंगा सीट पर कुछ बोलने से इंकार कर गए, एक सवाल पर दोनो इंका के नेताओ ने कहा कि फस्र्ट और सकेंड फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, बचे अन्य सीटो के उम्मीदवारों का फैसला एक दो दिनो में हो जाएगा। इसके लिए दिल्ली में बुधवार को बैठक होगी। राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गरीबो के लिए एक बड़ा एलान किया है, वैसे गरीबो को जो आर्थिक रुप से जर्जर है, उन्हें 6 हजार प्रति माह दिया जाएगा। इंका सत्ता में आयी तो गरीबो को सलाना 72 हजार देने के लिए बजट में प्रावधान होगा। दोनो नेताओ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जो कहते है, वह करके दिखाते है, हवा में तीर नही चलाते है, अभी देश में अमीर और गरीबो के बीच भयानक खाई है, जिसे सत्ता में आने के बाद खत्म किया जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here