रमजान के महीने में बंद नही होगा चुनाव

0
482
election

निर्वाचन आयोग ने की घोषणा
भारत के निर्वाचन आयोग कई विपक्षी दलो की मांगो को खारीज करते हुए रमजान के महीने में पुरे एक माह चुनाव नही कराने से इंकार कर दिया है, आयोग ने चुनाव के लिए जो तिथिया दी है, उसमें कई बड़े त्योहारों के दिन चुनाव नही कराने की तिथि भी शामिल किए गए है, शुक्रवार और बड़े किसी भी त्योहारों में चुनाव नही होगा। वही दूसरी ओर निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर आरजेडी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी हालत में निष्पक्ष चुनाव होना असंभव है, एक तो आयोग ने लोकसभा चुनाव सात चरणों कराने का फैसला लिया है, इससे एनडीए को फायदा होगा। क्योंकि लंबे समय को लेकर अन्य राज्यों में चुनाव में सेटिंग करने के लिए एनडीए को सहुलियत होगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here