केंद्र सरकार में नही होगा शामिल जेडीयू

0
349
nittt

बोले सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ कर दिया कि भाजपा को केंद्र में पूर्ण बहुमत है और जेडीयू उनके सहयोगी दल है, केंद्र सरकार में जेडीयू का कोई सदस्य नही होगा शामिल। एनडीए के सवाल पर उन्होंने कहा, कोई क्या बोल रहा है, उससे एनडीए के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है, एनडीए ने अपनी ताकत रैली में दिखा दी है, एनडीए एक जुट है और उसके अंदर कोई फूट नही है। प्रशांत किशोर के सवाल पर सीएम ने कहा, वे जेडीयू के रणनीति कार है, और एक कंपनी भी चलाते है, कंपनी को लेकर वे अन्य से भी मिलते है, बंगाल के सीएम ममता से मिलने के सवाल पर वे ही बेहतर बता सकते है, नीति आयोग के बैठक के सवाल पर सीएम ने कहा, वे उस बैठक में हिस्सा लेंगे। जेडीयू का राष्टीय अधिवेशन नौ जून को है, उसमें प्रशांत किशोर को भाग लेने को कहा गया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here