केंद्र चाह रही आरक्षण को खत्म करना

0
547
tejswavi-yada

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को चुनावी कार्यकर्म से लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, पीएम मोदी बोलने के कर्म में कुर्सी की मर्यादा भूल गए है, उनकी जुबां से सिर्फ ओछी बाते निकल रही है, जो ठीक नही है, पूर्व के सरकारों ने जो आरक्षण दिए है, उसे केंद्र सरकार खत्म करना चाह रही है, केंद्र सरकार ने 2014 के चुनाव में लोगो से अच्छे दिन आने का जो वादा किए, वह भूल गए, करोड़ो युवक हाथो में डिग्री लिए धुम कर रहे है, लेकिन उन्हें नोकरी कहा मिली। बिहार में भी डबल इंजन की सरकारे है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही किया। रमजान के पाक महीने में भी लोगो को पीने का जल नही मिल रहे है, तेजस्वी के इन बातो का समर्थन करते हुए राजद नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता रजनी कांत यादव ने कहा, सरकार की विकास कार्य यही है कि मुजपफरपुर में भी लोगो को पीने का जल नही मिल रहे है, नगर निगम के सारे वाटर पंप हाफ रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here