बीजेपी से शत्रुधन का पत्ता साफ

0
505
bhupendra-yadav

39 उम्मीदवारों की सूची जारी
बिहार में एनडीए ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को एक सीट खगड़िया छोड़ 39 उम्मीदवारों के नामो का एलान कर दिया है, लेकिन जारी किए गए सूची में शत्रु और शहनवाज हुसैन नाम गोल है, वैसे तो भाजपा के वरीय नेता शहनवाज हुसैन भागलपुर से चुनाव लड़ते आए है, लेकिन वह सीट जेडीयू के खाते में चला गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि शहनवाज भाजपा के कोटे से राज्यसभा जाएंगे, लेकिन भाजपा ने पटना साहिब सीट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की झोली में डाल दिया है, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और जेूडीयू के महासचिव आरसीपी सिंह ने सूची करते हुए कहा कि पटना साहिब से वर्तमान सांसद शत्रु के बदले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लडेंगे। पाटलिपुत्र से केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव उम्मीदावार होंगे। वैसे जो उम्मीदवारों की सूची जारी किए गए है, उसमें पूर्व सांसद ओम प्रकाश, हरी मांझी, रामप्रीत मंडल और गोपालजी ठाकुर का नाम भी सूची से गोल है, दोनो दल ने उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नही दिया है, वही जेडीयू के एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी और भाजपा के पूर्व विधायक वीणा देवी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एलजेपी से टिकट लेने में कामयाब हो गयी है, वे वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुढ़ी को छपरा, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को बेगुसराय, शिवहर से रामा देवी और मुजपफरपुर से अजय निषाद को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है, जेडीयू ने सीतामढ़ी से वरुण कुमार, भागलपुर से अजय मंडल, मुंगेर से ललन सिंह, सीवान से कविता सिंह और गया से विजय मंझी को चुनाव मैदान में उतारा है, नवादा लोकसभा सीट एलजेपी के खाते में गया है, एलजेपी ने वहा से चंदन कुमार को चुनाव के मैदान में उतारा है, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई, और केंद्रीय मंत्री के दो छोटे भाई समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान और पशपति कुमार पारस हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। वैशाली में एलजेपी के टिकट चुनाव जीते वर्तमान सासद रामा सिंह का पत्ता साफ साफ कर दिया गया है, बहरहाल, जिन सांसदो को टिकट नही मिले है, देखना यह होगा कि वे किस दल के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतर रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here