फिर टला पार्ट वन की परीक्षा

0
676

-छात्रों का भविष्य दांव पे

मुजपफरपुर। राजभवन के हराकाने के बाद पार्ट टू की परीक्षाएं तो संपन्न हो गयी, लेकिन फिर बी0आर0ए0 बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दो वार पार्ट वन की परीक्षाएं टल दी, विवि ने परीक्षा के लिए पहले 17 जुलाई तय की, फिर इसके बाद 24। लेकिन विवि प्रशासन को दोनो बार परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ गयी। जिसके कारण फिर लाखो छात्रो का भविष्य दांव पे लग गए है, कहा जाता है कि कुछ ऐसे संबद्ध काॅलेज के छात्रों को विवि प्रशासन ने पूर्व में परीक्षा फाॅर्म भरने पर रोक लगा दी, जिन्हें सरकार ने मान्यता नही दी है, काॅलेज के छात्रो ने इस मामले को हाईकोर्ट ले गए, हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद विवि प्रशासन को सभी छात्रो को परीक्षाओ में सममलित कराने का आदेश दिए। हालांकि निर्देश के आलोक में विवि प्रशासन ने पार्ट वन में नमांकन से बंचित छात्रो के लिए फिर एक मौका दिया है, अब छात्र 26 तक आवेदन दे सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डा0 ओपी रमण बताते है कि पार्ट वन की परीक्षा खत्म हो गयी होती, लेकिन इसबीच कोर्ट का आदेश आ गए। उन्होंने बताया कि पार्ट वन की परीक्षा 15 अगस्त से पूर्व करा लिए जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here