Bihar News: क्या नीतीश कुमार बिहार को ‘देश’ का दर्जा देने की मांग कर सकते हैं? बोले माझी

0
342
jeetan-maghii

Bihar News:बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के विशेष राज्य के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक मैदान में हलचल मची हुई है. विपक्षी दल ने सरकार पर बरसाए हमले, जिसमें सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से इसे ‘मरे घोड़े पर चाबुक चलाने जैसा’ बताया है। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी धमाकेदार बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है। मांझी ने अपने ट्वीट में पूछा है कि क्या नीतीश कुमार बिहार को अलग ‘देश’ का दर्जा देने की मांग कर सकते हैं? इस सवाल से सियासी हलचल में नए मोड़ आ सकते हैं।

INAD1

प्रवक्ता का जवाब: “नीतीश कुमार का राजनीतिक एजेंडा बस बयान बहादुर बनना है”

जवाब में सरकार के प्रवक्ता डॉ. तारा स्वेता ने कहा है कि नीतीश कुमार हर चुनाव से पहले विशेष राज्य दर्ज की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह याद नहीं है कि केंद्र सरकार ने उन्हें विशेष पैकेज के रूप में सहारा दिया है और इसके जरिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार की राजनीतिक रणनीति को बयान दे देना और बयान बहादुर बन जाना का आरोप लगाया है।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here