पटना के केंद्रीय विद्यालय पर बड़ी कार्रवाई

0
618
krishnanandanverma-min

फोटो का कर रहे थे अनाधिकृत उपयोग
राज्य सरकार ने अन्य बड़े स्कूलों का लोगो और फोटो का उपयोग कर रहे पटना के सिटी क्षेत्र के केंद्रीय स्कूल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूलो में अचार्य सुर्दशन का हो रहे फोटो उपयोग पर रोक लगा दी है, विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई विगत दिनो शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की अध्यक्षता में संपनन हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में की है, वहा के डीईओ ने बताया कि उक्त स्कूल में अचार्य सुर्दशन का फोटो अनाधिकृत रुप से उपयोग किए जा रहे थे, फिलहाल इसके प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है, चूंकि उस स्कूल की मान्यता सीबीएसई बोर्ड ने दी है, इसलिए बोर्ड के चेयरमैन को उक्त स्कूल की मान्यता रद् करने के लिए लिखा गया है, उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने के लिए बिहार के शिक्षा विभाग और सीबीएसई बोर्ड ने जो बायलाॅज दिए है, उसके अनुसार कोई भी स्कूल अन्य स्कूलो का फोटो या लोगो का इस्तेमाल नही कर सकता है, क्योंकि ऐसा होने से बच्चे के अभिवावको में भ्रम फैलता है, मंत्री के निर्देश पर राज्य के शिक्षा विभाग ने अन्य विद्यालय के संचालको को भी कड़ी हिदायत देते हुए ऐसा करने से परहेज करने को कहा है, अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here