बंगाल में फिर झड़प तो बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव

0
417
kasmir-at

पुलवामा केंद्र पर ग्रेनेड से हमला
सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच सोमवार को बिहार के 5 और झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रो में दिन के एक बजे तक छिटपूट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण चुनाव हुए, दिन के एक बजे तक सारण में 29 तो अन्य चार जिलो में 26 फिसद वोट डाले गए, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान के सवाल पर टीएमसी और बिजेपी कार्यकर्ता फिर उलझ गए, और जमकर मारपीट हुई, आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वही आतंकियों ने जम्मु-काश्मीर के पुलवामा के रहयो पालिंग केंद्र पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन इस हमले से कोई नुकसान नही हुआ। बताया जाता है कि उकत केंद्र पे वोट डालने कुछ काश्मीरी पंडित गए थे। बिहार के मुजपफरपुर, सारण, सीतामढ़ी, और हाजीपुर के कई मतदान केंद्रो का ईबीएम सुबह नौ बजे खराब हो गए थे, हंगामे के वाद वहा के निर्वाची अधिकारियों ने सभी को बदल दिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here