बोली सिने स्टार जयाप्रदा
भाजपा नेत्री सह सिने स्टार जयप्रदा ने रामपुर में सपा नेता आजम खा को सबक सिखाने को ठान ली है, सोमवार को क्षेत्र के दौरा करने के दौरान पत्रकारों से कही, आजम आदत से मजबूर है, और देश के संविधान और लोकतंत्र दोनो की धज्जिया उड़ा रहे है, महिलाओ पर अभ्रद टिप्पणी करना उनका आदत है, पता नही उनके घर में मां-बेटिया है या नही, रामपुर के लोगो ने आजम के बिरुद्ध अभ्रद टिप्पणी को लेकर थाने में एफआईआर की है, इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और उनके खिलाफ एक नोटिस भेजी है, पत्रकारों के सवाल पर जयप्रदा ने कहा, वे कभी उन्हें भाई जान ंकहते थे, लेकिन अब दुश्मन हो गए है, आयोग को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए, और उनका नमांकन रद् कर देना चाहिए, एक अन्य सवाल पर जयप्रदा ने कहा, वैसे तो अल्फाज को लेकर रामपुर के लोग उन्हें चुनाव सबक तो सिखाएंगे, संयोग से जीत भी गए तो लोकतंत्र का क्या हश्र होगा।