90 हजार शिक्षको का जल्द होगा नियोजन

0
825
bihareducation

अभ्यार्थियो के लिए खुला रास्ता
बिहार में शिक्षक अभ्यार्थियों के नियोजन के रास्ते खुल गए, 90 हजार सीटो पर शिक्षको का नियोजन होगा। राज्य के प्रइमरी निदेशक रणविजय सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 31 अगस्त से पूर्व शिक्षको का नियोजन कर लेना है, इसके लिए जो अभ्यार्थी पूर्व में आवेदन दे चुके है, उन्हें फिर आवेदन देने की जरुरत नही है, नए जो शिक्षक केे लिए आवेदन देना चाहते है, वे 15 जून से आवेेदन देना शुरु करेंगे। 23 जुलाई को होगा मेधा सूची का प्रकाशन। राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार नियोजन की प्रक्रिया पुर्ण किए जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here