80 करोड़ को तीन महीने का राशन

0
814
nirmala

केंद्र ने बैठक में दिए कई निर्णय
दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्रीपरिषद की बैठक में कई अह्म फैसले लिए गए है, कोरोना के मध्येनजर केंद्र सरकार देश के वैसे 80 हजार लोगो को जिनके पास राशनकार्ड है, उन्हें सस्ते दर पर तीन महीने का राशन देगी। सभी लाभूको को 2रु0 किलो गेहूं और 3 रु रु0 किलो के दर से चावल दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने लाॅक डाउन को देखते हुए देश के सभी लोगो को सभी जरुरत की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है, पत्रकारों ने मंत्री से सवाल किए कि जिनके पास राशनकार्ड नही है, उनके बारे में सरकार क्या सोच रही है तो मंत्री ने कहा, उनके समस्या पर भी सरकार विचार कर रही है, जमाखोरों के सवाल पर मंत्री ने कहा, सभी राज्य सरकार को ऐसे तत्वो की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here