1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
बिहार विधनसभा के तीसरे और अंतिम चरण चुनाव शनिवार को है, चुनाव आयोग ने संबधित जिलेे के डीएम को चुनाव के समय उपद्रवियो को कड़ी नजर रखने का आदेश दिए गए है, चुनाव मिथलांचल, मुजपफरपुर और सीतामढ़ी के 78 सीटो पर होना है, औैर मैदान में 1204 प्रत्याशी है, सीतामढ़ी और दरभंगा के अधिकांश सीमाए नेपाल को छूती है, दोेनो डीएम सभी अधिकारियों भारत और इंडो नेपाल की सभी सीमाए सील कर देने का आदेश दिए है, आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रो पर सुरक्षा का कड़े इंतजाम किए है, आयोग के अनुसार, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीन संवेदनशील क्षेत्रो में 3 बजे तक मतदान होगी।