चुनाव के बाद एलजेपी में बगावत
बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के कारारी हार के बाद पार्टी के अंदर बगावत है, पहले एलजेपी सांसद चंदन सिंह बिहार के सीएम मिले, फिर इसके बाद पार्टी का टूटना शुरु हो गए, और फिर इसके बाद पार्टी के अंदर अवाजें बुलंद होने लगी हैं। इस बीच आज यानी गुरुवार को एलएजेपी से निष्कासित नेता केशव सिंह की अगुवाई में पार्टी के कई नेता जदयू में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि पार्टी से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता केशव सिंह ने लोजपा के 60 से अधिक नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता संग 18 फरवरी को जनता दल यू में शामिल होने का दावा किया था। पूर्व प्रवक्ता ने दावा किया कि पार्टी छोड़ने जा रहे नेताओं में कई जिलाध्यक्ष और नेता शामिल हैं। उनके मुताबिक यह फैसला हाल ही में लोजपा के बागी नेताओं की बैठक में लिया गया था। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को जदयू के पटना कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया है। लोजपा के बागी नेता इस समारोह में शिरकत कर औपचारिक रूप से जदयू में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद भी जद यू की सदस्यता ले लेंगे। इसके पहले जनवरी में भी लोजपा के 27 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी थी। इन सबने एनडीए को समर्थन का ऐलान किया था।