कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
पटना सचिवालय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मंत्रीमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैेसले लिए गए, ठेके पर कार्यरत कर्मियो की उम्र सीमा बढ़ाते हुए 60 साल कर दी गई है, कार्यरत सभी कर्मी 60 साल तक नौकरी करेंगे, सरकारी नौकरियों में भी इन कर्मियो को वेटेज दिया जाएगा। बैठक में ड्यूटी से नदारद 6 डाॅक्टरो को बर्खास्त करने का भी फैेसला दिया गया है, इसके अलावे स्नातक पास लड़कियो को 50 हजार देने का का निर्णय लिए गए है, पशु विज्ञान महाविधालय में पदो का सृजन करने का भी निर्णय दिए गए।