55 लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

0
697
sitharam

वित मंत्री पैकज का किया एलान
केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को फिर तीसरे आर्थिक पैकेज का एलान करते हुए कहा, केंद्र सरकार ने 1955 के कानून में बड़ा बदलाव करते हुए रोजगार के सारे दरबाजे खोल दिया है, केंद्र ने सप्लाई चेन के लिए 500 हजार करोड़ आर्थिक पैकेज में अरजस्ट किया है, उससे 55 लाख से ज्यादा को रोजगार मिल जाएगा। केंद्र किसानो के लिए एक बड़ा एलान करते हुए कृषि क्षेत्र में 11 योजनाए दी है, किसानो बको दो महीने में 64 करोड़ फसल बीमा का भुगतान कर दिया जाएगा। केंद्र ने बिहार में फूड इंटरप्राईजेज के लिए एक बड़ा मखाना का प्लांट बैठाने की मंजूरी दे दी है, इसमें हजारो लोगो को काम करने का मौका मिलेगा। मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए है, पैकेज में हर्वल खेती के लिए 10 लक्ष्य दिए गए है, देश में डेयरी उद्योग के लिए 15 हजार करोड़ पैकेज में प्रावधान किए गए है। किसानो के आए में वृद्वि को हर्वल खेती के लिए 4000 करोड़ पैकेज में प्रावधान किए गए है, मछली उत्पादको के लिए भी पैकेज में 900 करोड़ प्रावधान किए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here