30 लोगो ने की आर्दश आचार संहिता की उल्लंघन, केस

0
324
pancyat

बिना अनुमति के चल रहे 12 वाहन जब्‍त               

INAD1

बिहार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आर्दश आचार संहिता का उल्‍लंधन किया जा रहा है,  जो पकडे गए उनके खिलाफ तो कार्रवाई होती है, लेकिन जो निकल गए उनके उपर कुछ नही होता, प्रत्‍याशियों के समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का सिलसिला अब भी जारी है। 18 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच 30 लोगों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस दौरान बगैर अनुमति के 12 वाहनों को भी जब्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 62 हजार 600 रुपये जब्त किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों में सबसे अधिक 15 मुखिया प्रत्याशी हैं। चार थाना क्षेत्रों में 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के लिए गठित टीम जांच कर रही है। इसी दौरान बगैर अनुमति के घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर पाए गए। कई प्रत्याशियों पर लोगों को आर्थिक प्रलोभन देने का भी आरोप है। इस मामले में चार थाना क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन द्वारा पालीगंज में 18, नौबतपुर में छह, बिक्रम और दुल्हिनबाजार में तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें 15 मुखिया प्रत्याशी, तीन सरपंच प्रत्याशी, तीन जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी और एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी हैं। शेष इन प्रतिनिधियों के ड्राइवर या अन्य लोग हैं। जो वाहन जब्त किए गए हैं उसमें टाटा सफारी, मारुति, स्कॉर्पियो, पिकअप, टाटा सूमो आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here