25 वे दिन बाद भी पुलिस को चोरो का कोई सुराग नही

0
500
theif

खादी भंडार क्षेत्र में बढ गए चोरो का आतंक

INAD1

सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन नही बदलने वाली है पुलिस के कार्य शैली, शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार क्षेत्र में चोरो का आतंक फिर बढ गए है,  दो दिन पहले कुछ उच्‍चके एक ऑटो वाले के डिक्‍की तोड समान चुरा ले गए, उसी रात एक लकडी दुकादार के बंटखारे चुरा लिया, 25 दिन पहले यानी 28 जून की रात लगभग 12 बजे चोरो ने खादी भंडार क्षेत्र के एक घर के अंदर छत फांद कर धुस गया और तीन मोबाईल तथा डेल का लैप टॉप व अन्‍य समान चोरी कर ले गया, जिसकी सूचना थाने पे जाकर घर वालो ने उसी रात लगभग एक बजे दी, लेकिन वहा जो डयूटी पर तैनात अफसर थे, उन्‍होंने कहा,रात ज्‍यादा हो गई है, चोर भाग गए होगे, जाकर सो जाए, सुबह में आएंगे तो देखा जाएगा, रास्‍ते में गस्‍ती दल से भी चोरी की बात तो कही गई लेकिन वे भी टाल गए, और तो और रात को एक बजे थाने में एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन को दर्ज नही किया गया, और उसे रददी के टोकरी में डाल दिया गया, घटना के दो-तीन दिनो के बाद आवेदक जब पता लगाने थाने गया तो केस दर्ज नही किए गए थे, वहा के थानालेखक से जब सारी बात हुई तो उन्‍होंने कहा आपको इंसाफ मिलेगा, और वे फाईलो की छानबीन शुरू की तो रददी में डाले गए एफआईआर मिली, थानालेखक ने बडा बाबू से बाते कर केस दर्ज कराई, वहा के बडा बाबू ने मामले की जांच का आदेश एएसआई अशोक सिंह को दिया है, पूछने पर आईओ ने बताया कि जो आएसआई नंबर दिए है उसे पुलिस अधीक्षक के तकनीकि से में पडताल के लिए भेज दिया गया है, वहा से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगीा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here