24 घंटे में बिहार में मिले 10 हजार 174 नए मरीज

0
407

उसमें पटना में मिले 1 हजार 46 केस
दिल्ली, मुंबई और उतर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, बिहार में लाॅक डाउन के बाद कोरोना मरीजो के आंकड़े घटने लगा है, बिहार में 24 घंटे के अंदर 10 हजार 174 नए केस सामने आए है, वही झारखंड में अभी भी 57 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है, झारखंड में 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है, फिलहाल भारत के ज्यादातर राज्यो में कोरोना शहर से गांव की ओर फैल रहा है, यूपी में तो हद हो गए, मथूरा के जिला जेल में 300 कैदी पाॅजेटिव पाए गए है, कहा जाता है कि जेल की क्षमता 554 कैदियो की है, लेकिन वहा रखा गया है, 1600 से ज्यादा कैदी, यूपी सरकार ने बढ़ते कोरोना के मध्येनजर राज्य के जेलो में बंद 10 हजार कैदियो को पैरोल पर रिहा करने का निर्णय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here