बोेले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा, सीएम 15 साल कुर्सी पर बैठकर ठाठ किए और चुनाव का समय आए तो एलान करना शुरु किए, सीएम यह एलान एक साल पहले भी कर सकते है, वैेसे आयोग नेे अभी बिहार विधानसभा चुनाव का एलान नही किया है, लेकिन 29 नवंबर से पहले चुनाव हो जाना है, उन्होंने बिहार में बेरोजगारी पर फिर सवाल उठाते हुए कहा, नीतीश बताए 15 सालो में कितने युवाओ को रोजगार दिया, वित रहित कर्मियो को अनुदान तो एलाॅट कर दिया, लेकिन इस कोराना काल में भी इन कर्मियो को एक फूटी कौरी नही मिला, नतीजतन उनके परिवार पैसे के अभाव भूखे पेट रह गए, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। हर जात धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोजगारी से तंग हैं। बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे। वह सरकार जो युवाओं के सपनों आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना जानती है। तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बेरोजगारी हटाओ वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। वेबसाइट लांच करते हुए एक टोल फ्री नंबर 9334302020 भी जारी किया है। उन्होंने वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी बेरोजगारी से समस्या से संबधित युवा संपर्क कर सकता है। देश का युवा बेरोजगारी को लेकर परेशान है लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं भर रही है। बिहार में वैकेंसी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आने का अवसर युवाओं को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट से बेरोजगारी के मुद्दे पर बातचीत हुई है और जल्द ही इसको लेकर ब्लू प्रिंट सामने लाएंगे। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, 15 सालो में बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार ने कुछ नही किया, इसवार के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखएगी।