15 लाख का इनामी झारखंड के नक्सली का गया आत्मसमर्पण बिहार में भी रखा गया था 25 हजार इनाम

0
308
naxal

बडे नाटकीय ढंग से बिहार के गया में दो प्रदेशो के यानी बिहार और झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां ने आत्मसमर्पण किया है। उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख एवं बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है।पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी। लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था, उक्त नक्सली ने गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक एवं गया के एसएसपी आशीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया।पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी संदीप के स्कूल में मृतक रंजित की भतीजी टीचर थी. स्कूल संचालक और भतीजी की बढ़ते नजदीकी से रंजित नाराज था और दोनों के संबंधों का विरोध करता था.

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here