बांका के शंभूगंज केंद्र पर 10 राउंड फायरिंग

0
426
lathi

जवानो ने भीड़ पर बरसाई लाठियां
बिहार के बांका लोकसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को शंभूगंज मतदान केंद्र पे सुरक्षा बलो को भीड़ को शांत करने के लिए हवा में 10 राउंड फायरिंग करना पड़ा। वहा के लोगो का कहना है, एक जवान नशे में एक महिला मतदाता से बदसूलिकी की है, वहा के प्रशासन ने केंद्र पर महिला जवान तैनात नही किए है, उतेजित लोग उक्त जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है, वहा एक पुलिस अधीकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने वहा तैनात किए गए सुरक्षा बलो पर रोड़े भी बरसाए, उसके जबाव में उतेजित भीड़ को तितर-’वितर करने के लिए सुरक्षा बलो ने 10 राउंड फायरिंग की। लेकिन पुलिस फायरिंग के बाद भी उतेजित लोग शांत नही हुए तो भीड़ को तितर-वितर करने के लिए सुरक्षा बलो ने लाठियां चलानी पड़ गयी। लोगो द्वारा लगाए गए आरोपो की जांच हो रही है, वही दूसरे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल के सरायगंज मतदान केंद्र पर भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किए, वहा भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलो को फायरिंग करनी पड़ गयी। उपद्रवियों ने एक कार को निशाने पे लेते हुए शीशे को चकनाचूर कर दिया। सुरक्षा बलो ने लाठियां बरसाई तो भीड़ काबू में आए। बदमाशो के पास से दो गालियां भी मिले है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here