नक्सलियों ने दी मुखिया को धमकी
बिहार में एक तरफ अपराधियों ने लोगो की चैन छिन ली है तो अब नक्सलियों ने भी पांव पसारना शुरु कर दिया है, नवादा के नक्सल प्रभावित इलाका कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया के आवास पर शनिवार की रात अपराधियों ने पहले दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। इसके बाद एक पोस्टर भी मुखिया के घर पर चिपकाकर दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग कर दी, पोस्टर में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया स्थित आवास पर अज्ञात अपराधियों ने 6 राउंड से अधिक फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल पर से पांच खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गांव में फ ायरिंग के बाद दहशत का माहौल है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया लीला देवी के पुत्र संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ ने बताया कि शनिवार की रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर पर गोलीबारी की जाने लगी। आवाज सुनकर वे उठे एवं घटना की सूचना कौआकोल थाना की पुलिस को दी। रात्रि में ही पुलिस ने मुखिया के घर पर पहुंचकर घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर अपने साथ लेकर चली गई। रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में घटनास्थल पर से दो अन्य खोखा एवं एक 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घटना के बाद मुखिया सपरिवार काफी दहशत में हैं। त्यागनाथ ने बताया कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा 23 जून 2017 को फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 18 को उनके घर पर चढ़ गोलीबारी कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग एवं 27 सितम्बर 20 को मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। जिसकी अलग अलग प्राथमिकी कौआकोल थाना एवं नगर थाना नवादा में दर्ज है।