हड़ताली नियोजित शिक्षक दे योगदान

0
631
bihar

शिक्षा निदेशक ने दिए आदेश
राज्य सरकार ने हडताल पर गए सभी नियोजित शिक्षको को काम पर लौटने के बाद उनके वेतन पर विचार करने का निर्णय लिए है, निर्देश के आलोक में राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत सिंह ने शुक्रवार को सभी डीईओ/बीईओ को शिक्षको को योगदान लेने का आदेश दिए है, जिन शिक्षको को हड़ताल के दौरान सरकार ने निलम्बित कर दिए है, निदेशक ने दोनो अधिकारियों को इन शिक्षको का भी योगदान लेने को कहा है, निदेशक ने बताया कि जो शिक्षक कार्यालय में योगदान देना नही चाहते है तो वे ऑनलाइन  या व्हाट एप पर भी विभाग को योगदान देने की सूचना दे सकते है। एक सवाल पर निदेशक ने कहा, जो निर्देश के आलोक में योगदान देंगे, सरकार उनके उपर फौरन विचार करेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here