स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ हवा में

0
744
teja

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, देश के अंदर जो स्वच्छ भारत अभियान चलाए गए है, वह सिर्फ फोटो खिचवाने तक सीमीत रह गए है, केंद्र ने बिहार के कई जिलो को स्मार्ट सिटी तो घोषित कर दिया है, लेकिन पटना और मुजपफरपुर का हाल देखे तो नर्क से भी बदतर है, केंद्र सरकार ने सदन में जो बजट दिए है, उसमें बिहार के लिए कुछ नही दिया गया है, बिहार के सीएम बताएं कि सदन में पेश किए गए बजट में बिहार को क्या मिला है, बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल यह है कि वित रहित काॅलेजो को कई सालो से राशि नही दिए जा रहे है, होली जैसे त्योहार में भी इन काॅलेज के कर्मियो को कुछ नही मिलेगा। बिहार के सीएम ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चुनाव तो जीत गए, लेकिन वे अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही दिलवा सके। तेजस्वी के बातो समर्थन करते हुए अधिवक्ता सह आरजेडी नेता रजनीकांत यादव ने कहा, राज्य के नगर विकास मंत्री तो मुजपफरपुर के है, वे मुजपफरपुर को नही संभाल पा रहे है तो बिहार उनसे कैसे संभलेगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here