सोशल डिस्टेंसिंग माने तो दूर होगा कोरोना

0
680
dr-ck

बोले वरिष्ठ डाॅक्टर सीके दास
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 सी0के0 दास ने शनिवार को चलते-चलते कई अह्म सवालो का जबाब दिए, और उन्होने पत्रकारो के सवालो का जबाब देते हुए कहा, कोरोना को दूर भगाने का एक मात्र उपाए सोशल डिस्टेंटिंग है, और लोगो से हाथ मिलाने के बदले नमस्ते करना है, लोगो से दूरिया बनाए रखना कोरोना का एक मात्र इलाज है, साफ सफाई पर भी ध्यान देने की जरुरत है, वैसे मुजपफरपुर में कोरोना ने दस्तक नही दी है, खाने के सवाल पर उन्होने कहा, मटन, चिकेन और मछली लोग खा सकते है, लेकिन उसे घर लाने के बाद अच्छी तरह से साफ करे, फिर इसके बाद उसे पकाए, मीट कच्ची नही होनी चाहिए, अंडा के सवाल पर उन्होंने कहा, अंडा लाए तो उसे अच्छी तरह से उबाल ले, फिर इसके बाद उसे फ्राई करे, ताकि जो भी कीटाणु हो उसका असर अग्नी के ताव में खत्म हो जाए, सब्जी के सवाल पर उन्होंने कहा, सब्जी खाने में भी कोई हर्ज नही है, लाने के बाद उसे अच्छी तरह से वास कर ले और फिर उसे अच्छी तरह से पकाए, कच्चा नही होना चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here