सुुशांत केस में सीबीआई डेढ़ महीने में क्या कर रही

0
600
anildesk

बोले मुंबई के गृहमंत्री अनिल देशमुख
मुबई के गृहमंत्री अनिल देशमुख सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा, सुुशांत केेस में मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही थी, लेकिन लोेगो ने मुंबई पुलिस के जांच पर सवाल उठाए, और जांच सीबीआई के हाथोे में गई, सीबीआई डेेढ़ महीने से सुशांत केस की जांच कर रही हैे, लेकिन अभी तक कोई नतीजे सामनेे नही आए, सीबीआई अभी तक यह भी नही बता सकी कि सुशांत की हत्या हुई्र या आत्महत्या। मुंबई पुलिल देश के बेहतर पुलिस फोर्स हैै, और सुशांत केस में बेहतर जांच कर रही थी, अब देेखना है कि सीबीआई अपनी जांच कब पुरा करती है।

INAD1

सुशांत केस सीबीआई ने हत्या से नही किया इंकार
सीबीआई परिवार सेे करेगी पूछताछ

मुंबई के गृहमंत्री के बयान के बाद सीबीआई ने सुशांत की हत्या होने से इंकार नही किया है, सीबीआई कांड की जांच कई्र एंगल से कर रही है, सीबीआई सूत्रो ने बताया कि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में 56 बड़े फिल्म स्टार से पूछताछ की है, सभी के बयान मराठी मेें दर्ज किए गए है, सभी का अनुवाद हिन्दी में कराए गए है, सूत्रो का कहना है कि सुशांत केस में उनकी बहनो से भी जल्द पूछताछ होेगी। इस संबध में पूछने पर सुशंात के पिता केे वकील विकाश सिंह ने कहा, सुशांत की बहने जांच में सीबीआई को पुरी सहयोग करेगी। फिलहाल सीबीआई की ओर से इस संबध में परिवार को नोटिस नही दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here