सीएम पहुंचे अस्पताल तो भड़का आक्रोश

0
810
cm-nitish

सीएम मुर्दावाद का लगने लगे नारा
सत्रह दिनो में मुजफ्फरपुर में मौत की बुखार से 110 बच्चे काल कलवित हो गए, मौत की सिलसिला अब भी जारी है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच हलातो का जायजा लेने पहुंचे तो उनको देखते लोगो का गुस्सा भड़क उठा और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर नीतीश वापस जाओ का नारे लगाने लगे। सीएम के समक्ष भी अस्पताल में एक बच्चे ने दम तोड़ दी, आक्रोश ग्रामीणो सीएम से सवाल करने लगे कि मौत का बुखार कब होगा खत्म। हालांकि कुछ ही क्षणो के बाद डीएम और एसएसपी ने हालात पर काबू पा लिए। सीएम के साथ एसकेएमसीएच आए बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सीएम ने पड़ताल के दौरान वहा के डाॅक्टरों को कई आदेश दिए, वहा के अधिकारियों को तत्काल स्वास्थ सुविधाएं बढ़ाने का आदेश दिए, कई मरीजो ने एम्बुलेंस सुविधा पर सवाल उठाए तो सीएम ने अधिकारियों को तत्काल एम्बुलेंस बढ़ाने का आदेश दिए, अस्पतालो में डाॅक्टर और नर्सो की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सरकार डाॅक्टरों के इलाज से संतुष्ट है, सीएस ने कहा एसकेएमसीएच में 1500 सीट वाले एक अस्पताल का और निर्माण होगा। सीएम ने अधिकारियों को इस मामले पर जल्द प्रस्ताव भेजने का आदेश दिए है। एक सवाल पर सीएस ने कहा जितने भी बच्चे चमकी बुखार से प्रभावित हुए है, सीएम ने अधिकारियों को उनके घर जाकर हालातो का जायजा लेने का आदेश दिए है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पटना के पीएमसीएच में एक, शिवहर में दो, भोजपुर में एक, हाजीपुर में 12 और समस्तीपुर में 5 बच्चे मौत की जबड़े में समा गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here