सीएम नीतीश कुमार भीड देखकर घबडा गए

0
231
lalu-pr

बोले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

INAD1

 लालू के चेहरे पर अस्वस्थता की लकीर स्पष्ट दिख रही थी, लेकिन सभा में उमड़ी भीड़ के साथ संवाद की शैली ठेठ देसी थी। वे जनता की नब्ज पर हाथ रखना अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि लालू कुछ नहीं कर सकते, गोली मरवा सकते हैं। लालू यादव ने कहा कि दरअसल नीतीश जनता की भीड़ को देखकर घबरा गए हैं। लालू ने बुधवार को सभा मंच से विसर्जन का मतलब भी समझाया।

ईदगाह मैदान में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह के पक्ष में चुनावी सभा में लालू ने कहा कि हमने पटना आकर यह बयान दिया था कि तेजस्वी ने सरकार का बहुत कुछ बिगाड़ रखा है। बाकी जो कुछ बचा है, उसका हम विसर्जन कर देंगे। इस बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में ना बम चलेगा, ना गोली और न गोला चलेगा, जीतेगा भोला। भोला का मतलब भीड़ से रहा। लालू ने जोर देकर कहा कि राजनीति के क्षेत्र में हमने नीतीश कुमार की जितनी मदद की है, उतनी किसी ने नहीं की है। केंद्र सरकार की हालत यह है कि उसने देश की रेल, जहाज सब कुछ बेच दिया है, नौकरी के लिए युवक भटक रहे है, लेकिन अभी तक वैकेसी नही निकाला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here