सिने स्टार सुशांत सिंह खुदकशी का खुलेगा राज

0
697
subharmanyam

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम ने पीएम को लिखा
बहुत जल्द फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकशी का राज खुल जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के जाने माने अधिवक्ता और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के प्रधानमंत्री को इस मामले की जांच भारत के तीन बड़े ऐजेंसिया एनआइए, सीबीआई और ईडी से कराने के लिए लिखा है, सांसद स्वामी ने कहा है कि सुशांत ने खुदकशी नही की है, उसकी हत्या हुई है, उसके हत्या में अंडरवर्ड का भी हाथ हो सकता है, रिया तो एक मोहरा है, वैसे मुंबई सरकार ने सुशांत खुदकशी की जांच सीबीआई्र को सौपने से इंकार कर दिया है, लेकिन सूत्रो की माने तो बिहार सरकार कर सकती है सीबीआई जांच की अनुशंसा। सुशांत के गल्र्स फेंड अभिनेत्री रिया चक्रवती देश की बड़ी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, रिया के अधिवक्ता ने बिहार से केस को मुंबई पुलिस को भेजने के लिए भी आग्रह किया है, बिहार सरकार ने भी कोर्ट में उसके याचिका के बिरुद्व एक रीट दी है, लेकिन यहा एक बड़ा सवाल उठता है कि रिया जांच पूर्ण्र होने से पहले बिहार पुलिस से क्यो धबरा रही है, और तो और न जाने क्यो मुंबई सरकार भी सीबीआई से जांच करना नही चाहती है, वहा के पूर्व सीएम सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, सरकार को ऐसे संगीन मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए थी, आखिर सरकार किसके इशारे पर इस मामले को सीबीआई को सौंपना नही चाह रही है। यह एक गंभीर सवाल है।

INAD1

बिहार के डीजीपी कर रहे सुशांत मामले पर बैठक
एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस सुशांत सुसाईड की जांच करने मुंबई गए हुए है, तीसरे एसटीएफ के अधिकारियों ने सुशांत के पूर्व गल्र्स फें्रंड अंकिता से पूछताछ की, जांच में बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस कोई सहयोग नही दे रही है, फिर पड़ताल के दौरान बिहार पुलिस के अधिकारियो को सुशंात सुसाईड के कई बड़े सुराग हाथ लगे है, और इधर मुंबई पुलिस के असहयोग पूर्ण रवैये को लेकर डीजीजी के कक्ष में बैठक चल रही है, बैठक में पटना के एसएसपी, वहा के रेंज आईजी और अन्य वरीय पुलिस अधिकार मौेजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here