सुलह की कोई संभावना है ऐश्‍वर्या और तेजप्रताप में

0
433
tepratap

हाईकोर्ट ने पूछा दोनो पक्ष के अधिवक्‍ताओ से

INAD1

लालू के बडे लाल तेजप्रताप यादव के खिलाफ ऐश्‍वर्या राय पटना हाई कोर्ट पहंच गई, निचली अदालत ने ऐश्‍वर्या के याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था, पटना हाई कोर्ट ने राज्य के पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई की। न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह एवं न्यायाधीश जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावना है? कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से अगली सुनवाई में जवाब देने के लिए कहा है। अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई में दोनों पक्षों के साथ उनके अधिवक्ता भी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है। मालूम हो कि पिछली सुनवाई में तेजप्रताप यादव को नोटिस जारी किया गया था । इस मामलें की सुनवाई 28 जून को होगी, बता दें कि शाही अंदाज में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पटना में साल 2018 में शादी हुई थी। तेजप्रताप ने चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लिए थे। विवाह के बाद कुछ दिन तक दोनों का रिश्ता ठीक चला। साइकिल पर ऐश्वर्या को बैठाए तेजप्रताप की तस्वीरें वायरल हुईं। यह रिश्ता काफी दिन मधुर नहीं रहा।विवाद की खबरों के आने के बीच एक दिन राबड़ी आवास से ऐश्वर्या रोते हुए जाती दिखाई दीं। कुछ ही महीनों बाद नौबत तलाक की आ गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here