सरकार को खा जाएगी बच्चे की मौत

0
671
rag

बोले आरजेडी नेता डा0 रधुवंश
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरजेडी के वरिष्ठ नेता डा0 रधुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को पटना में पत्रकारों से कहा, मुजपफरपुर के एसकेएमसीएच और अन्य अस्पतालो में 130 बच्चे चमकी से असमय मौत की आगोश में समा गए है, मृत बच्चे के परिवार में कुहराम है, लेकिन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अभी तक खामोश है, जिन मृत बच्चो के घर का चिराग बुझ गए है, उनके परिवार का श्राप राज्य सरकार को खा जाएगी। रधुवंश बाबू के बातो का समर्थन करते हुए आरजेडी के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव और वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, चमकी से बेगुसराय, समस्तीपुर, भागलपुर और पटना में भी कई नन्हे-मुन्ने काल के गाल में चले गए है, फिर भी राज्य सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की नींद नही खु ल रही है, मुजपफरपुर में तो इस रोग से रोज बच्चे म र रहे है, सरकार दावे तो कर रही है, रोग पर नियंत्रण कर लिए गए है है तो यहा सवाल उठता है कि नियंत्रण कर लिए गए तो रोज बच्चे क्यो मर रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here