सरकार के भेजेगी विष्वविधालय के 100 टाॅपर को ऑक्सफोर्ड-हार्वर्ड

0
268
tejswavi-yada


डिप्टी सीएम तेजस्वी ने किया एलान
बिहार के छात्रों का भाग्य खुलने वाला है, राज्य सरकार ने विष्वधिालय के वैसे छात्रो को जो पढने वाला है, उसे ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड में भेजने का फैसला लिया है, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बडी एलान करते हुए कहा, कि बिहार के कुछ ऐसे छात्र है, बेहतर पढाई के लिए राज्य बाहर जाना चाहते है, लेकिन बदहाली के कारण नही जा पाते है, राज्य सरकार फिलहाल विश्वविद्यालय के टॉप 100 छात्रों को पढ़ने के लिए निःशुल्क विदेश भेजेगी. वैसे टॉपर छात्र जो हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड सहित तमाम बड़े विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहते है, उन्होंने कहा, छात्र पैसे की चिंता छोड दे, उनके पढाई का सरे खच्र सरकार उठाएगी, डिप्टी सीएम ने कहा उनकी इस सबंध में से बात हो चुकी है, वे पटना वूमंस कॉलेज में छात्राओं के लिए बने नए ऑडोटोरियम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. यहां छात्रों को बड़ी घोषणा करते हुए तोहफा दिया. तेजस्वी की इस घोषणा के बाद आने वाले दिनों बिहार के छात्रों को बहुत फायदा पहुंचेगा. आरजेडी वरीय नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने डिप्टी सीएम के इस एलान को एक एतिहासिक कदम बताते हुए कहा, सरकार के इस निर्णय से पढने वाले गरीब छात्रो का भाग्य खुलेगा, और वे पैसे के अभाव में अब पढना नही छोडेंगे,
पटना विश्वविद्यालय को मिले केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा
अध्यापको और छात्रो की मांग पर डिप्टी सीएम ने कहा पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से करेंगे, क्योंकि यह अधिकार केंद्र के पास है, वैसे राज्य सरकार राज्य के बजट का 16 फीसदी शिक्षा पर खर्च कर रही है. पटना विश्वविद्यालय को संरचना विकास के लिए 300 करोड़ रुपया दिया गया है.अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलता है तो छात्रों को मदद मिलेगी.

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here