सपना हुआ पुरा काश्मीर के लोगो का

0
683
narendra

बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 70 साल पहले जो गलतियां की गई, उसका खमियाजा देश के लोग अभी तक भुगत रहे थे, जम्मु-काश्मीर और लद्दाख में जो दो अनुच्छेद लगाए गए, उससे वहा आतंकवाद, अलगाववाद और परिवारवाद पनप रहे थे, केंद्र सरकार ने पूर्व की गलतियों को सुधारते हुए दानोे अनुच्छेद को खत्म कर दिया, इस कार्रवाई से तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल जी के सपने तो पुरे हुए, लेकिन देश के करोड़ो लोग जो वर्षो से यह दिन देखने को वाट जोह रहे थे, उनका सपना भी हुआ पुरा। एक सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मु-काश्मीर और लद्दाख का दिन बदलने वाला है, वहा विकास की गंगा बहेगी। और वहा के लोग अमन चैन से रहेंगे। 70 सालो से वहा जो पाकिस्तान चाले चल रही थी, यह दोनो अनुच्छेद समाप्त होने के बाद उनकी दुकाने बंद हो गयी। वहा उनके पैसे पर पलने वाले लोग अब खामोश हो गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here