सत्ता के सेमी फाईनल का प्रचार हुआ खत्म

0
601
election

51 प्रत्याशियों का किस्मत दांव पे
बिहार में सत्ता के सेमी फाईनल का प्रचार हुआ खत्म। समस्तीपुर के एक लोकसभा और 5 विधान सभा क्षेत्रो में सोमवार को चुनाव होना है, इस सेमी फाईनल चुनाव में भीं एक नही हुए महागठबंधन के नेता। चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतार दिए गए है प्रत्याशी। क्षेत्रो से लौटाने के बाद सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा, बिहार के पांचो विधान सभा क्षेत्रो में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में हवा है, और समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रिकार्ड मतो से जितेंगे। महागठबंधन का हाल तो पूर्व में हुए चुनाव से भी बदतर होने जा रही है। एक सवाल पर चिराग ने कहा, पिछले चुनाव में भी तेजस्वी कह रहे थे, सभी सीटो पर महागठबंधन की जीत होगी, परिणाम निकले तो गुम हो गए। उन्होंने कहा, एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के लिए संयुक्त प्रचार किए है, लेकिन विपक्ष तो पहले भी विखरे थे, और इस वार भी विखरे हुए है, महागठबंधन ने एक क्षेत्र में दो-दो प्रत्याशी दिए है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, नीतीश कुमार एनडीए के एक मात्र नेता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here