शिवसेना का चल रहा खेल हुआ खत्म

0
818
ramnathkovin

महराष्ट में राष्टपति शासन लगा
महराष्ट में मंगलवार को सरकार गठन को लेकर चल रहे खिंचातान के खेल का पटाक्षेप हो गए, वहा के गर्वनर ने राष्टपति शसन के लिए अननुशंसा कर दी है, जिसे राष्टपति ने मंजूर कर लिए है, हालांकि वहा के गर्वनर ने पहले 105 सीटे जितने वाली बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता तो दिया, लेकिन बीजेपी ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया, लेकिन यहा सवाल उठ रहे है कि इतना सीट लाने के बाद भी महराष्ट में बीजेपी सरकार बनाने से क्यो चूक गयी। फिर इसके बाद दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना को वहा के गर्वनर ने सरकार गठन के लिए आमंत्रित किए, लेकिन शिवसेना को भी कांग्रेस और एनसीपी ने धोखे में रख दिया, शिवसेना के नेता गर्वनर से मिलने त ो गए, लेकिन साथ नही ले गए दोनो दलो के समर्थन पत्र। उसके बाद वहा के गर्वनर ने एनसीपी को भी सरकार गठन के लिए दावे पेश करने को कहा, लेकिन वे भी दावाा पेश करने के लिए और समय मांग लिए, नतीजतन गर्वनर को मंगलवार को राष्टपति शसन के लिए अनुशंसा करनी पड़ गयी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here